पूर्व संचालित डिफाल्टर रहे निजी महाविद्यालयों को NOC पोर्टल पर SSO ID के माध्यम से महाविद्यालय के संचालन की स्थिति के सम्बन्ध में प्रारम्भिक सूचनाएं व संबंधित दस्तावेज अपलोड करने की तिथि 13.6.2022 कर दी गयी है। Verified किये जा चुके महाविद्यालय अपना आवेदन 15. 6. 2022 तक Lock and Submit अवश्य कर देवें।
Download Order
  
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर
सत्र 2017-18 से 2022-23 तक की अवधि में विभिन्न कारणों से NOC पोर्टल पर आवेदन करने के डिफाल्टर रहे निजी महाविद्यालयों के सम्बन्ध में NOC पोर्टल खोलने बाबत ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने की तिथियां निम्नानुसार होंगीः-
क्र. सं. प्रकरण आवेदन की तिथियां शुल्क विवरण
1 पूर्व संचालित डिफाल्टर रहे निजी महाविद्यालयों को इस हेतु NOC पोर्टल पर SSO ID के माध्यम से महाविद्यालय के संचालन की स्थिति के सम्बन्ध में प्रारम्भिक सूचनाएं व संबंधित दस्तावेज अपलोड करना दिनांक 25.5.2022 से 10.6.2022 तक  
2 पूर्व संचालित डिफाल्टर रहे निजी महाविद्यालयों के समस्त प्रकरण के आवेदन को लॉक एंड सबमिट करना दिनांक 25.5.2022 से 15.6.2022 तक लम्बित प्रकरण अनुसार लागू
नोटः-
1. संस्था निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन भरे गए आवेदन को लॉक एंड सबमिट अवश्य करे । ऑनलाइन आवेदन की मात्र ड्राफ्ट कॉपी मान्य नहीं होगी।
2. सभी पूर्व संचालित डिफाल्टर रहे निजी महाविद्यालय जिन्हें अस्थायी अभिवृद्धि/ स्थाई अनापत्ति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं है उन्हें भी ऑनलाईन सूचना प्रपत्र भरना व निरीक्षण शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है।
3. आगामी सत्रों में NOC पोर्टल पर जारी NOC की ऑनलाइन जांच उपरांत ही सम्बद्धक विश्वविद्यालयों द्वारा सम्बद्धता हेतु आवेदन स्वीकार किये जा सकेंगे।
 
महाविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु वार्षिक अंकेक्षण कार्यक्रम
(Annual Auditing Programme)
Order Excel sheet Google form link FAQs