सत्र 2023 -24 के लिए NOC हेतु पूर्व संचालित निजी महाविद्यालयों से विभिन्न प्रकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं ।
Download Order
  
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर
 

शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु पूर्व संचालित डिफाल्टर महाविद्यालयों को TNOC में अभिवृद्धि/ PNOC / नवीन संकाय/ विषय/स्नातकोत्तर क्रमोन्नयन/ नाम परिवर्तन/ स्थान परिवर्तन/प्रबंध अन्तरण / सहशिक्षा अथवा कन्या महाविद्यालय सम्बन्धी परिवर्तन एवं स्थायी व अस्थाई अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त महाविद्यालय द्वारा निरीक्षण शुल्क जमा करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथियां निम्नानुसार होंगीः-

क्र. सं. प्रकरण आवेदन की तिथियां शुल्क की राशि
1 पूर्व संचालित डिफाल्टर महाविद्यालयों के लिए संचालन संबंधित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 जून  2023 से  26 जून  2023 सामान्य आवेदन शुल्क
2 पूर्व संचालित डिफाल्टर महाविद्यालयों के लिए आदेशानुसार जांच उपरान्त योग्य पाए जाने पर समस्त प्रकरणों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून   2023 से   30 जून  2023 सामान्य आवेदन शुल्क
नोटः-
1. संस्था निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन भरे गए आवेदन को लॉक एंड सबमिट अवश्य करे । ऑनलाइन आवेदन की मात्र ड्राफ्ट कॉपी मान्य नहीं होगी।
2. सभी पूर्व संचालित निजी महाविद्यालय जिन्हें अस्थायी अभिवृद्वि/स्थाई अनापत्ति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं है उन्हें भी ऑनलाइन सूचना प्रपत्र भरना व निरीक्षण शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है।
इस हेतु आवेदक संस्था को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट (hte.rajasthan.gov.in) के "NOC" लिंक पर क्लिक कर Department of College Education को select कर NOC Online Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 

आयुक्त कालेज शिक्षा